''पंजाब'' का कौन सा शहर ''कोरोना'' के कारण कितना खतरनाक, पढ़ें पूरी सूची

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 01:50 PM (IST)

चंडीगढ़: इस समय कोरोना महामारी की चपेट में पूरा देश आ चुका है और देश के अलग-अलग जिलों की स्थिति मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन्हें तीन जोंनों रैड, ग्रीन और आरेंज में बांटने का काम किया है। 3 मई को जब लॉकडाउन खत्म होगा तो यह सभी जिले रैड, आरेंज और ग्रीन जोन के हिसाब से परखे जाएंगे।

जानें 'पंजाब' का कौन-सा जिला किस जोन में
पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और पूरे राज्य में कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या 578 हो गई है। इसे देखते हुए पंजाब के जालंधर, पटियाला, लुधियाना को रैड जोन में रखा गया है, जबकि मोहाली, पठानकोट, मानसा, तरनतारन, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, फरीदकोट, संगरूर, नवांशहर, फिरोजपुर, मुक्तसर साहिब, मोगा, गुरदासपुर, बरनाला को आरेंज जोन में रखा गया है। इसके साथ ही पंजाब के चार शहरों रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा और फाजिल्का को ग्रीन जोन में रखा गया है।

रैड, ग्रीन और आरेंज जोन का मतलब
जिन जिलों में कोरोना पीड़ितों की संख्या सबसे ज्यादा है, उन्हें रैड जोन में रखा गया है, जबकि ग्रीन ज़ोन में वह जिले शामिल हैं, जिनमें 28 दिनों से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। इसके इलावा आरेंज जोन वह इलाके हैं, जहां 14 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है और यहां पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है। इसके इलावा रैड जोन में किसी भी तरह की छूट की कोई संभावना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News