डिफाल्टर किराएदारों पर निगम ने की बड़ी कार्रवाई, रात के अंधेरे में 21 दुकानें सील
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 11:48 AM (IST)

जालंधर (खुराना): नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही जालंधर नगर निगम ने अपने किराएदारों पर बड़ी कार्रवाई की है। गौरतलब है कि इस समय शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की 220 से ज्यादा दुकानें हैं जो पिछले लंबे समय से निगम ने किराए पर दे रखी हैं। 60 के करीब दुकानदार ऐसे हैं जो पिछले लंबे समय से निगम को किराया अदा नहीं कर रहे और विभिन्न तरह की बहानेबाजी किए जा रहे हैं। ऐसे डिफाल्टरों से निगम ने सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की उगाही करनी है।
यह भी पढ़ें : Shadhi.com पर ढूंढ रहे हैं अपने लिए Partner तो जाएं सावधान, कहीं आपके साथ ना हो जाएं ऐसा..
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही नगर निगम ने रात के अंधेरे में 21 डिफाल्टर दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों में विभिन्न तरह के कारोबार किए जा रहे थे। सुबह जब दुकानदारों ने अपने अपने शटर तथा तालों को सील लगी देखी और नोटिस चिपके देखे तो उन्हें निगम की कार्रवाई का पता चला।
यह भी पढ़ें : माता श्री वैष्णो देवी जानें वाले भक्त भूल कर भी ना करें ये बड़ी गलती, हो सकते हैं कंगाल
यह कार्रवाई गत रात्रि करीब 10 बजे तहबाजारी सुपरिटेंडेंट मनदीप सिंह के नेतृत्व में हुई। इस दौरान रात एक-दो बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दुकानों को सील किया गया। यह कार्रवाई संजय गांधी नगर मार्कीट, अलास्का चौक, शास्त्री मार्कीट चौक, कुम्हारां वाली मस्जिद चौक तथा हंसराज स्टेडियम के निकट स्थित निगम की दुकानों पर की गई।
यह भी पढ़ें : पंजाब में लगातार बढ़ रहा गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
दिनभर निगम अधिकारियों को दुकानों की सील खोलने के लिए सिफारिशी फोन आते रहे पर निगम ने केवल उन 3 दुकानों की सील खोली जिन्होंने 13.50 लाख का पिछला किराया निगम को अदा कर दिया। सुपरिटेंडेंट मनदीप सिंह ने बताया कि बाकी दुकानों से भी पिछला किराया लेकर ही सील खोली जाएगी। माना जा रहा है कि शुक्रवार रात को भी निगम का तहबाजारी विभाग बाकी डिफाल्टर दुकानदारों की दुकानों को सील करने की कार्रवाई करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here