अब स्कूल में Students बनाएंगे 'रोबोट'... देश की पहली AI और Robotics Lab की शुरुआत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 07:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, डी.पी.एस. इंदिरापुरम ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत की पहली संस्थागत AI और रोबोटिक्स लैब की शुरुआत की है। अब यहां के बच्चे स्कूल की चारदीवारी के भीतर ही रोबोट चलाना, कोडिंग करना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी को समझना सीखेंगे।
लैब की लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूमनॉइड रोबोट्स और रोबोटिक डॉग्स का लाइव डेमो भी दिखाया गया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। इन मशीनों ने न सिर्फ इंसानों से बातचीत की, बल्कि ये दिखाया कि कैसे रोबोट्स को हेल्थकेयर, स्पेस और एंटरटेनमेंट जैसे फील्ड्स में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मौके पर boAt के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता, स्कूल मैनेजमेंट के मेंबर्स अभिषेक बंसल और गिरीश कुमार सचदेव और स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया एलिजाबेथ जॉन मौजूद रहीं।
स्कूल प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने कहा, “ये सिर्फ एक लैब नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भविष्य के दरवाजे खोलने जैसा है। आज के बच्चे जो सोचते हैं, वो कल को हकीकत बन सकता है। और ये लैब उन्हें वही प्लैटफॉर्म दे रही है।” इस शुरुआत के जरिए स्कूल का मकसद बच्चों को AI और रोबोटिक्स की पढ़ाई न थ्योरी में, बल्कि प्रैक्टिकली सिखाना है।
यहां बच्चे बेसिक से लेकर एडवांस कोडिंग, मशीन लर्निंग और रोबोट बनाना सीखेंगे। स्कूल का मानना है कि आज की दुनिया में सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि स्किल्स और टेक्नोलॉजी की समझ से ही भविष्य बनाया जा सकता है। डी.पी.एस. इंदिरापुरम की ये पहल बताती है कि कैसे स्कूल एजुकेशन अब सिर्फ क्लासरूम तक सीमित नहीं रही, बल्कि वो बच्चों को टेक्नोलॉजिकल दुनिया के लिए तैयार कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here