कुख्यात गैंग/स्टर जग्गू भगवानपुरिया को Court ने किया बरी, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 03:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया को एडीशनल सेशन जज की कोर्ट ने बरी कर दिया है। इस की चलते जग्गू भगवानपुरिया एक और मामले में बरी हो गया है।

बताया जा रहा है कि दिसंबर 2012 में एनडीपीएस एक्ट का मामला मत्तेवाल पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस ने 2012 में जग्गू भगवानपुरिया से 700 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद होने का दावा किया था, लेकिन कोर्ट में पुलिस कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई जिसके चलते कोर्ट ने जग्गू भगवानपुरिया को इस केस में बरी कर दिया है। सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि उक्त मामला झूठा है और इसमें पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है, जिसके बाद कोर्ट ने उसे बरी कर दिया। बता दें कि इससे पहले सितंबर 2014 में अमृतसर ग्रामीण पुलिस और जग्गू भगवानपुरिया के बीच सोहियां कलां गांव में हुई मुठभेड़ मामले में उसे बरी किया गया था। इस मामले में पुलिस ने उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया और अंधेरा का फायदा उठाकर जग्गू फरार हो गया था। 

आपको बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया गुरदासपुर के गांव भगवानपुर का रहने वाला और गांव ध्यानपुरा में एक हत्या मामल में वह सुर्खियों में आया था। इसी के साथ ही उसने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्यारों को हथियार, गाड़ियां व गैंगस्टर लॉरेंस को शूटर उपलब्ध करवाए थे। जग्गू के खिलाफ पंजाब सहित अन्य राज्यों में 70 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 19 मामलों में वह बरी हो चुका है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News