ज़मीन के लालच में किया था अपनी ही महिला रिश्तेदार का क़त्ल, कोर्ट ने सुनाई सख़्त सज़ा

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 06:21 PM (IST)

लुधियाना: अतिरिक्त सेशन जज मनजिंदर कौर की अदालत ने भूमि विवाद में अपनी महिला रिश्तेदार की हत्या करने के जुर्म में अमनदीप सिंह उर्फ ​​अमना को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। सरकारी पक्ष के अनुसार 4 अगस्त, 2015 को शिकायतकर्ता गुरदेव सिंह निवासी चौकीमान ने पुलिस थाना दाखा में बयान दर्ज कराया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसका बड़ा भाई अजमेर सिंह अपनी शादी के 15 साल बाद कहीं चला गया था। इस पर गुरदेव ने अपनी भाभी गुरमेल कौर के साथ शादी कर ली।

उनकी बेटी अमरजीत कौर का घर गांव में ही बन रहा था। घर की देखभाल के लिए गुरमेल 10 दिन से वहीं रह रही थी। 3 अगस्त, 2015 को शिकायतकर्ता  अपने दामाद के साथ गुरमेल को रोटी व दूध देने गया। वहां गुरमेल का एक रिश्तेदार अमनदीप सिंह मौजूद था और उस पर दबाव बना रहा था कि गुरमेल नारायणगढ़ सोहियां गांव में अपने हिस्से की ज़मीन उसके नाम कर दे लेकिन अगले दिन गुरमेल कौर कमरे में मृत हालत में मिली।  

शिकायतकर्ता ने शक जताया कि ज़मीनी विवाद के चलते अमनदीप सिंह उर्फ ​अमना ने गुरमेल कौर की हत्या की है। कोर्ट में आरोपी ने खुद को बेगुनाह बताया, लेकिन दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास व 50 हजार रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News