Amritsar news: बेटे व पत्नी पर गोलियां चलाने वाला पूर्व DSP कोर्ट में पेश, दिया रिमांड

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 11:42 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : थाना सदर के बाहर विगत दिवस अपनी पहली पत्नी व बेटे को गोली मारने वाले सी.आर.पी.एफ. के पूर्व डी.एस.पी. तरसेम सिंह को थाना मजीठा रोड की पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने उपरांत आरोपी तरसेम सिंह को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।

इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी का 7 दिनों का रिमांड मांगा था, परंतु माननीय जज ने दलीले सुनने उपरांत आरोपी पूर्व डी.एस.पी. तरसेम सिंह को दो दिनों के रिमांड पर पुलिस को सौंपने के आदेश जारी किए। पुलिस ने कहा कि अभी इस मामले को लेकर परिवारिक तथा जायदाद के एंगल से जांच चल रही है। इसको लेकर मामले में अभी और आरोपी शामिल हो सकते है, इसलिए पुलिस को रिमांड मिला है। पुलिस अब आरोपी को सोमवार को फिर से अदालत में पेश करेगी।

बता दें कि इस मामले में आरोपी पूर्व डी.एस.पी. तरसेम सिंह ने अपनी पहली पत्नी जागीर कौर व बेटे बचित्र सिंह तथा बहू पर गोलियां चला दी थी। इसको लेकर बचित्र सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और जागीर कौर के गले में गोली लगी थी, जिसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News