Court ने पंजाब पुलिस के कई अधिकारी किए तलब, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 03:44 PM (IST)
जीरा (अकालियां वाला) : स्थानीय शहर के एक व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बावजूद थाना जीरा की पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता पर दबाव डालकर राजीनामा करवाने के मामले में माननीय सिविल कोर्ट चंडीगढ़ ने पंजाब के कई अधिकारियों को तलब किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव कुमार जैन पुत्र पदम कुमार जैन निवासी जीरा, जो लंबे समय से हलवाई की दुकान चला रहे हैं, ने दीवाली के त्योहार के करीब धमकियां देने वाले व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के आधार पर जांच अधिकारी एएसआई ने राजीव कुमार जैन को बयान दर्ज कराने के लिए थाना सिटी ज़ीरा बुलाया। इस दौरान, एएसआई ने राजीनामे पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद, पूरे मामले को राजीव कुमार जैन ने माननीय सिविल कोर्ट चंडीगढ़ में ले जाया, जहां से संबंधित एएसआई, एसएचओ समेत पुलिस के कई अधिकारियों को तलब किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here