सावधान, आप भी रहते हैं पंजाब में तो जरूर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 03:01 PM (IST)

जालंधरः देश भर में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पिछले 24 घंटों में 213665 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले है और 1289 से अधिक लोगों की जान इस महामारी के कारण जा चुकी है। 

PunjabKesari

मौत दर के मामलों में पंजाब नंबर 1 पर 
वहीं पंजाब में पिछले 24 घंटों में 4613 नए पॉजिटिव केस तथा 78 लोग एक दिन में कोरोना से जंग हार गए है। अगर बात करें देश भर के 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के आंकड़ों की तो पंजाब का 1.97 % मृत्यु दर  है, जो अन्य राज्यों में सबसे ज्यादा है। दिल्ली का 0.42 प्रतिशत, यू.पी का 0.49 प्रतिशत, गुजरात 0.70 प्रतिशत, महाराष्ट्र 0.50 प्रतिशत, वैस्ट बंगाल 0.26 है। वहीं 11 से 17 अप्रैल के बीच पंजाब में मौत की दर कम हुई है लेकिन इसके बाद भी पंजाब नंबर एक बना हुआ है। 11 से 17 अप्रैल के बीच पंजाब में 1.55 प्रतिशत मौत दर रही जबकि दिल्ली 0.62%, यू.पी. 0.44%, गुजरात 0.99 %, महाराष्ट्र 0.54%, वैस्ट बंगाल का 0.36  प्रतिशत मौत दर रही।  

इन आंकड़ों के बावजूद पंजाब सरकार पंजाब में हालात अन्य राज्यों से ठीक होने का दावा कर रही है। हाल ही में कोविड रिव्यू बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू का बयान आया था कि पंजाब के हालात अन्यों से ठीक है। हालांकि सोमवार को सरकार द्वारा सख्ती के आदेश देने के साथ-साथ नाईट कर्फ्यू में बढ़ावा किया गया है लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News