सरकारी गऊशाला में भूख से 3 गायों की मृत्यु

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 11:07 AM (IST)

शाहकोट(मरवाहा,त्रेहन) : गांव कनियां कलां में पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार द्वारा निर्मित गऊशाला की हालत बहुत दयनीय है। प्रतिदिन भूख से बेजुवान पशु दम तोड़ रहे हैं। आज भी चारे की कमी के कारण 3 गायों की भूख से मृत्यु हो गई, जबकि एक गाय की हालत नाजुक बनी हुई है।

देर शाम जब पत्रकारों ने गऊशाला का दौरा किया तो देखा कि भूख से पशुओं की हालत बहुत खराब थी। मरी हुई एक गाय को छोटे हाथी में लाद कर कुछ लोग लेकर जा रहे थे, जबकि शेष 2 मृत गाय गऊशाला के अंदर पड़ी हुई थी। गऊशाला के आसपास के किसानों ने बताया कि पहले गऊशाला में कम पशुओं की मृत्यु होती थी परन्तु जब से गर्मी का मौसम शुरू हुआ है, जहां चारे की भारी कमी हो गई है, जिस कारण बेजुवान पशु भूख से दम तोड़ रहे हैं। जब गऊशाला के चौकीदार से बात की गई तो उसने भी माना कि कुछ दिनों से चारे की कमी चली आ रही है। आज एक ट्राली लगभग 30 क्विंटल चारा आया था, जोकि लगभग 300 पशुओं की भूख को शांत करने के लिए बहुत कम है।

उल्लेखनीय है कि 23 दिसम्बर 2016 को पंजाब गऊ कमिशन के चेयरमैन कीमती भगत ने गांव कनियां कलां की गऊशाला का दौरा कर बताया था कि उस समय के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से उन्होंने 14.50 करोड़ रुपए की ग्रांट और ले ली है। ग्रांट में से पंजाब की सभी गऊशालाओं को 50-50 लाख रुपए गऊधन के चारे, दवाइयां तथा देखभाल के लिए तथा 16.50 लाख रुपए शैड के निर्माण हेतु जारी कर दिए हैं। इसके बावजूद इस गऊशाला में पशु चारे तथा अन्य सुविधाओं की भारी कमी है, जिस कारण यहां बेजुवान पशु प्रतिदिन भूख से दम तोड़ रहे हैं। लोगों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस सरकारी गऊशाला में तुरन्त चारे तथा चिकित्सा सुविधाओं का प्रबंध किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News