खतरा अभी टला नहीं! घग्गर में पड़ी दरार, दहशत में इस ज़िले के लोग

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 09:32 PM (IST)

मानसा: पंजाब में हुई मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के कई ज़िले बाढ़ की चपेट में आ गए। वहीं बाढ़ के कारण पैदा हुए गंभीर हालातों की वजह से लोगों को अपने घर छोड़ कर अन्य जगहों पर शरण लेनी पड़ी। इस आफत काल में एक तरफ कई लोगों की जानें चली गईं तो दूसरी तरफ नदियों-नालों ने रौद्र रूप धारण कर लिया लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है और हालात सामान्य होने लगे हैं लेकिन अभी भी पंजाब के कई इलाकों में लोगों पर खतरा मंडरा रहा है।

वहीं इसी बीच मानसा के सरदूलगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सरदूलगढ़ के गांव बल्लनबाड़ा में घग्गर नदी में बड़ी दरार आ गई है जिसके परिणामस्वरूप एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल है। लोग एक बार फिर चिंता में पड़ गए हैं क्योंकि घग्गर नदी में आई इस दरार के कारण पानी गांव में घुसना शुरू हो गया है। पानी का वेग अत्यधिक तेज़ है जिसके कारण लोग इसे रोकने के लिए मिट्टी लगाने का काम कर रहे हैं लेकिन असफल हो रहे हैं।

स्थिति यह है कि लोग इस खतरे से बचने हेतु अपने घर छोड़ कर अन्य जगहों पर जा रहे हैं और करीब 200 परिवार गांव के नजदीक नहर के किनारे रहने के लिए मजबूर हैं। वहीं कई समाज सेवी संस्थाओं द्वारा संकट की इस घड़ी में लोगों के खाने का प्रबंध किया जा रहा है और जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा को देखते हुए उन्हें तिरपालें भी मुहैया करवाई हैं। इन हालातों से निपटने के लिए जिला प्रशासन भी जुटा हुआ है और साथ ही क्षेत्र के विधायक भी लोगों की सहायता करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News