Punjab : टला बड़ा हादसा, गैस पाइपलाइन में रिसाव के कारण लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 08:32 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित) : आज शाम शहीद भगत सिंह पार्क अहीयापुर के नजदीक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब घरों में गैस की सप्लाई करने वाली गुजरात गैस कंपनी की पाइपलाइन के बनाए गए वाल्व बॉक्स से गैस का रिसाव होने के कारण अचानक बॉक्स में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग की ऊँची लपटें उठने लगीं।

सूचना मिलते ही एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह नागरा की मौजूदगी में मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड टीम – अखिलेश तिवारी, अमित कुमार और रणजीत सिंह ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग बुझने के बाद भी काफी देर तक गैस का रिसाव जारी रहा।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे गैस कंपनी के कर्मचारियों ने गैस सप्लाई को बंद करवाकर इस स्थान से गैस का रिसाव रुकवाया। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गैस कंपनी के खिलाफ रोष जताते हुए सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News