Punjab : चलती कार में लगी भयानक आग, चंद सेकंड में मच गया हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 05:30 PM (IST)
हाजीपुर (जोशी): हाजीपुर-तलवाड़ा सड़क पर बीती आधी रात को उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, लेकिन खुशकिस्मती यह रही कि कार में सवार सभी व्यक्ति समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे।
हाजीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह, निवासी शिवालिक एन्क्लेव, तलवाड़ा, जो पेशे से फोटोग्राफर हैं, अपनी कार नंबर पी.बी.07-बी.आर.-8902 में अपने 3 साथियों के साथ हाजीपुर में एक प्रोग्राम की शूटिंग के लिए जा रहे थे। जब उनकी कार निकूचक्क मोड़ के पास पहुंची, तो अचानक कार से धुआं निकलना शुरू हो गया। खतरे को भांपते हुए चालक ने तुरंत कार रोकी।
जैसे ही चालक और उसके साथी कार से बाहर निकले, आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई और कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई और उसमें रखे फोटोग्राफी के लिए कैमरों के साथ अन्य सामान भी जल कर राख हो गया। सवारियों की सतर्कता के कारण एक बड़ा जानी नुकसान होने से बच गया, हालांकि कार पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।

