Punjab : दिन दिहाड़े गोलियों से दहला यह इलाका, युवक को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 05:21 PM (IST)
हरियाना (आनंद) : पंजाब के होशियारपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। होशियारपुर के कस्बा हरियाना में अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान अब्दुल के रूप में हुई है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। आज हरियाना-दसूहा रोड पर शाम करीब 4:45 बजे कस्बा हरियाना से 1 किलोमीटर की दूरी पर गांव हाजीपुर के पास एक युवक को दिनदहाड़े गोलियां मारने का समाचार प्राप्त हुआ है।
जानकारी के अनुसार युवक की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है, वह गांव कंगमाई का रहने वाला अब्दुल पुत्र सरदारी मोहम्मद उर्फदारी है, जो अपनी स्कूटी पर अपने गांव से हरियाना की तरफ आ रहा था। जब वह हरियाना से रांगड़ा के कंडा के पास पहुंचा तो एक अज्ञात कार में सवार अज्ञात लोगों ने उस पर करीब 10 से 12 गोलियां चलाई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक को घायल हालत में होशियारपुर ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरियाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उक्त घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। गोलियां चलाने का कारण कोई रंजिश है या कुछ और, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही डी. एस. पी. रूरल नरिंदर सिंह , डी. एस. पी. डी. परनीत सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है, हालांकि अभी किसी भी कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की असल वजह सामने आ सके। वारदात के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।

