पंजाब के इन गांवों को होगा बड़ा फायदा! इस ट्रैक पर बनेगा अंडरब्रिज
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 05:50 PM (IST)
जालंधर : पंजाब के गांवों के लिए बड़े फायदे की खबर सामने आई है। रेलवे ने जालंधर-होशियारपुर रेलवे लाइन पर आदमपुर के पास एक नया कम ऊंचाई वाला अंडरब्रिज (LHB) बनाने के लिए सर्वे पूरा कर लिया है। आर्मी ने इस लाइन पर LHB का प्रपोजल दिया था। रेलवे ने उस रेलवे क्रॉसिंग पर सर्वे किया और विजिबिलिटी चेक करने के बाद LHB को हरी झंडी दे दी।
इसके साथ ही, इस फाटक से गुजरने वाले लोगों के लिए एक अलग अंडरब्रिज भी बनाया जाएगा। आर्मी के लिए एक LHB बनाया जाएगा। इससे सिर्फ आर्मी की गाड़ियां ही गुजरेंगी, जो सीधे एयरबेस और आर्मी कैंपस जाएंगी। अक्सर गेट बंद होने की वजह से आर्मी की गाड़ियों को निकलने में काफ़ी समय लग जाता था। LHB पूरा होने के बाद अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे सर्वे टीम ने बताया कि जिस जगह LHB बनना है, वहां दोनों तरफ सीधे अंडरब्रिज के लिए जगह नहीं है, लेकिन U-शेप का स्ट्रक्चर बनाया जा सकता है, जैसा परागपुर और अभी धन्नोवाली गेट पर बन रहा है।
रेलवे क्रॉसिंग पर LHB का काम पूरा होने के बाद पंडोरी, निज्जरां, कठार, मंडेर, जलभे, ड्रोली कलां, कालरा, पध्याना, दोहरे, शाम चौरासी, संधरा, कोटला, कोहजा, नांगल फैदा, मनकराई, वाहिद, कालकट और कंडियाना समेत 20 गांवों को फायदा होगा। इस फाटक से होशियारपुर जाने वालों को हाईवे से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और फाटक बंद होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। रेलवे एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस फाटक की लागत बाकी LHB लाइन के बराबर होगी, जिस पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दोनों तरफ जमीन लेने की जरूरत नहीं है। खुदाई के तुरंत बाद कोच लगा दिए जाएंगे। DPR तैयार हो रही है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। रेलवे अधिकारी सुरेश ने सर्वे की पुष्टि की। लागत और काम शुरू करने की मंजूरी दिल्ली हेडक्वार्टर से पेंडिंग है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

