Punjab: GST ऑफिस में लगी भयानक आग, दूर-दूर तक उठा धुआं... मची भगदड़

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 01:13 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): पंजाब में एक मशहूर के पास भयानक आग लगने की सूचना मिली है। होशियारपुर में प्रेसिडेंसी होटल के पास GST ऑफिस में आज सुबह भीषण आग लग गई। GST डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कॉल आया कि उनकी बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है और जब उन्होंने आकर देखा तो बिल्डिंग में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल किया और फायर कर्मियों ने आकर समय रहते आग पर काबू पा लिया।

PunjabKesari

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने से काफी सामान जल गया। नया रिकॉर्ड ऑनलाइन होने की वजह से काफी बचाव करना पड़ा। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

PunjabKesari

मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बताया कि उन्हें 112 पर कॉल आया था और वे तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर GST ऑफिस पहुंचे, जहां आग बहुत ज्यादा लगी हुई थी। काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल धुआं इतना ज्यादा था कि अंदर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बाद ही गंभीर जांच की जाएगी ताकि पता चल सके कि आग लगने के क्या कारण हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News