Diljit Dosanjh के दीवाने हुए Fans, पड़े Police के डंडे! खूब हो रहा ये Video Viral
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 11:48 AM (IST)
पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत के चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में हुए शो में खूब रौनक लगी। उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में उनके फैंस इकट्ठा हुए, यहां तक कि पंजाब और हरियाणा के लोगों सहित एन.आर.आई. भी इस शो में पहुंचे हुए थे।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन पेड़ पर चढ़कर दिलजीत दोसांझ का शो देख रहा है, वहां तैनात एक पुलिसकर्मी उसे नीचे उतरने के लिए कहता है, लेकिन जब वह नीचे नहीं आता है तो पुलिसकर्मी उसे डंडे मारने शुरू कर देता है। अब इस वीडियो पर यूजर्स खूब Comment कर रहे है।
बता दें कि मंच पर पहुंचते ही दिलजीत ने भीड़ को 'पंजाबी' कह कर संबोधित किया। दिलजीत ने विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्व शतरंज चैंपियन की राह में कई परेशानियां आईं और उन्हें हर दिन कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। वहीं चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान जगह-जगह पर 2400 के करीब जवान तैनात थे।