पंजाब में क्रिकेट सट्टेबाजों का बोलबाला, पैसों के चक्कर में कहीं Firing तो कहीं ....
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 05:56 PM (IST)

लुधियाना (राज): महानगर में इन दिनों क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी लगाने वालों का बोलबाला है जबकि पुलिस इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही। क्रिकेट मैचों के बुकी अब बदमाशी पर उतर आए हैं और पैसों के लेन-देन में बदमाशी कर शहर का माहौल खराब करने में लगे हुए है। इसके अलावा उन्होने शहर के कुछ ऐसे लोगों को रखा हुआ है जोकि बदमाशी और पुलिस के साथ सैटिंग कर उनका डूबा हुआ पैसा निकलवाते है। तीन दिनों पहले थाना डिवीजन नंबर-7 के इलाके में क्रिकेट के सट्टे के पैसों के लेन-देने को लेकर हवाई फायर हुए थे, हालांकि, पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को काबू भी कर लिया था। लेकिन, अब क्रिकेट मैच के सट्टे के पैसों को लेकर किचलू नगर इलाके में दो पक्ष तेजधार हथियारों के साथ आमने-सामने हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियार चलाकर सरेआम बदमाशी की है।
इस संबंधी पुलिस के पास शिकायत भी पहुंची है। दरअसल, सराभा नगर के रहने वाले एक क्रिकेट सट्टेबाज से एक हंबड़ा रोड़ के युवक ने क्रिकेट बुक लगाई थी। जब वह हार गया तो क्रिकेट सट्टेबाज उससे पैसों की मांग करने लगा। दोनों में बहस हुई और दोनों ने किचलू नगर का समय बांध लिया। दोनों अपने-अपने साथियों के साथ पहुंच गए। दोनों पक्षों के पास तेजधार हथियार थे। जोकि दोनों सरेआम आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर हमला किया और तेजधार हथियार और पत्थर बरसाए गए। एक पक्ष के युवक इसमें ज्यादा घायल हुए है। जबकि पुलिस इसकी जांच कर रही है।