Crime News: युवक पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 11:12 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): आज फिरोजपुर कैंट के लाइटों वाले चौक में कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों के साथ एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे युवक घायल हो गया और उसे तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल फिरोजपुर ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उसे इलाज के लिए फरीदकोट मैडीकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया है। घायल गुरबाज सिंह निवासी गांव प्रीतम सिंह वाला के दोस्त मनी ने बताया कि गुरबाज सिंह किसी निजी काम के लिए जब फिरोजपुर कैंट के लाइटों वाले चौक में जा रहा था तो अचानक वहां पर 15/20 तेजधार हथियारों से लैस युवक आए जिन्होंने गुरबाज सिंह पर हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप में घायल कर दिया।

वहीं, थाना फिरोजपुर कैंट के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर नवीन कुमार ने बताया कि घायल हुए युवक के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं और उसके द्वारा बताए गए हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News