लुधियाना कोर्ट कॉम्पलेक्स के बाहर जबरदस्त हंगामा, तेजधार हथियारों से हमला...इलाके में दहशत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:25 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : आज कोर्ट कॉम्पलेक्स में आधा दर्जन से अधिक हथियार बंदों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए एक युवक पर हमला कर दिया। हमले के कारण कोर्ट के पीछे इलाके में एक दम दहशत फैल गई और लोग बीच बचाव के लिए इधर उधर भागे। लुधियाना के कोर्ट कॉम्पलेक्स में जबरदस्त हंगामा होने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पेश के लिए आए 2 गुटों में टकराव हो गया। इस दौरान तेजधार हथियारों से कई वार किए गए। इस दौरान  कारों की भी तोड़फोड़ की। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक गुट ने दूसरे गुट के व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। फिर उसकी कार पर ताबड़तोड़ वार किए। 

PunjabKesari

हमलावर तेजधार हथियारों से लैस थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हैबोवाल का रहने वाले 2 पक्ष पेशी भुगतने के लिए आए थे। एक युवक जैसे ही पेशी भुगतने के बाद बाहर निकला तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे घेर कर पीटा, जब वहां से भाग कर अपनी कार की तरफ गया तो हमलावरों ने पहले उसकी कार के टायरों पर तेजधार हथियार से वार करके पंचर कर दिया और कार के शीशे तोड़े गए। वह वहां से फिर बचाव के लिए भाग निकला। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी एक महिला ने बताया कि कोर्ट कॉम्पलेक्स के पीछे उनका घर है। वह अपने घर की छत पर बैठे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति आगे दौड़ता हुआ नजर आया और उसके पीछे 5-6 लोग तलवारें लेकर भाग रहे थे।

महिला ने बताया कि व्यक्ति बार-बार बच कर निकल रहा था, लेकिन उन्होंने कुछ दूरी पर पीछा कर उसे पकड़ लिया और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पता चलते ही थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आस पास लगे कैमरों की फुटेज को चैक कर आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है। जिन लोगों की लड़ाई हुई है पुलिस को उनके बारे में कुछ भी नहीं पता है। फिलहाल पुलिस ने कोर्ट कॉम्पलेक्स के पीछे की तरफ घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली है। जल्द ही इस मामले में उच्चित कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति कोर्ट में पेशी के लिए आया था। कुछ व्यक्तियों ने उस पर जानलेवा हमला  कर दिया और उसकी कार भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और घायल व्यक्ति को किस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उसकी जांच चल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News