फिरोजपुर नजदीक नहर में पड़ी बड़ी दरार, पूरे गांव में मची तबाही, देखें मौके की तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 12:06 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार ): फिरोजपुर के गांव लूथर में से निकलती राजस्थान बीकानेर नहर में दरार पडने से सैकड़े एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं और खेतों में 2-2 फीट के करीब पानी भर गया है जिससे किसानों की फसल नष्ट हो गई है।  

destruction in the village near ferozpur  water everywhere

गांव के लोगों ने बताया कि गत दिवस इस नहर में पानी छोड़ा गया था ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सके और किसान धान की फसल लगा सकें, मगर नहरी विभाग की लापरवाही के कारण गांव लूथर में पानी का दबाव न झेलते हुए नहर में 20 फुट से अधिक चौड़ी दरार पड़ गई है जिससे किसानों द्वारा लगाया जा गया  धान और पनीरी पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं ।  प्रभावित हुए किसानों का कहना है की बड़ी मुश्किल के साथ मजदूरो की तलाश करके उन्होंने धान लगवाया था मगर नहर का बांध टूटने से उनका पैसा और मेहनत दोनों बर्बाद हो गए हैं।  किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नहरी विभाग के अधिकारियों ने इस बात की सही तरीके से जांच नहीं की कि कहां से नहर के किनारे कमजोर है और कहां उनको ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आनन फानन में नहरी विभाग ने मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा लिए गए फैसले को लागू करते हुए एकदम नहर में पानी छोड़ दिया और पानी का दबाव बढ़ने से इस नहर में करीब 20 फुट से ज्यादा चौड़ी दरार पड़ गई है ।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कई घंटे बीत जाने पर भी नेहरी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस नहर की इस दरार को भरने के लिए अभी तक नहीं पहुंचे जिस कारण गांव के लोगों में रोष बढ़ता चला जा रहा है।  गांव लूथरा के लोगों ने बताया कि पीड़ित किसानों द्वारा अपने ही स्तर पर पानी को रोकने के लिए बोरियां लगा कर दरार को भरा जा रहा है जबकि जरूरत है कि प्रशासन और नहरी विभाग द्वारा इस दरार को भरने के साथ-साथ लोगों की फसलों को हो रहे नुकसान से बचाया जाए । लोगों ने बताया कि पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण पानी गांव के आसपास के घरों के अंदर प्रवेश करना शुरू हो गया है और अगर समय पर इसे रोका नहीं गया तो पानी गांवके अंदर प्रवेश कर जाएगा और लोगों को भारी मुश्किलों तथा फसलों के नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News