Big Breaking : मनी एक्सचेंजर को लूटने वाले 2 बदमाशों में से एक ढेर, दूसरे की तलाश में पुलिस ने घेरा गांव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 07:49 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : लुधियाना से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि लुधियाना के कोहाड़ा माछीवाड़ा रोड पर स्थित पंजेटा गांव के पास पुलिस तथा कुछ बदमाशों के बीच क्रास फायरिंग चल रही है। अभी कुछ देर पहले ही पुलिस ने इन बदमाशों को घेरा है। खुद को सरैंडर करने के लिए लुधियाना पुलिस ने दबाव बनाया तो बदमाशों ने सामने से फायरिंग कर दी। अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

अभी जानकारी मिली है कि लुधियाना में पिछले दिनों मनी एक्सचेंजर से लाखों रुपए की लूट की एक वारदात हुई थी, इस वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरे पुलिस की राडार पर थे। आज इनका पीछा करते हुए सी.आई.ए.-3 की टीम ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन लुधियाना माछीवाड़ा रोड पर पंजेटा गांव के पास इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें 1 लुटेरे की मौत हो गई, जबकि दूसरा फरार हो गया। फरार लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया है तथा आप्रेशन अभी जारी है। 

इस एनकाऊंटर में बदमाश कौन हैं तथा पुलिस को क्या सफलता मिली है, इसका जल्द ही अपडेट किया जाएगा। पढ़ते रहे पंजाब केसरी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News