शिवाला बाग भाईया मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 07:50 PM (IST)

अमृतसर(विपन): सावन माह के दूसरे सोमवार को गुरु नगरी के शिव भक्तों में देखने को मिला। शिव भगत उतरी भारत का प्रसिद्ध मंदिर शिवाला बाग भाईया मंदिर में दूध, दही, फूल, पूजा सामग्री लिये लंबी कतार में खड़े बाबा भोले नाथ जी के जयघोष कर रहे थे। मंदिर में भक्तों का जन सैलाब बाबा जी के दर्शन किया। 

मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों द्वारा रुद्रअभिषेक किया जा रहा है और भगवान शिव जी की पिंडी पर रुद्रअभिषेक कर शिव भक्त अपने परिवार की सुख शांति व पुण्य कमा रहेे हैं तथा शिव पिंडी पर मनमोहक श्रंृगार किया गया। रिंकू साबरी ने भोले बाबा जी का गुणगान कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया, मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री हेम राज हांडा ने रिंकू साबरी भजन मंडली को मां की लाल चुनरी से सम्मानित किया गया और रात्रि को मंदिर परिसर में भोले बाबा जी का जगराता करवाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान रामपाल, महामंत्री हेम राज हांडा, संजय अरोड़ा, जगदीश तलवार, राज वधवा, अशवनी शर्मा, विजय रोली, विपन अरोड़ा, हरि ओम व भगत उपस्थित थे !

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News