CUET Result: लुधियाना की अनन्या ने देश में किया Top, इस Direct Link से करें चेक

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 04:50 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): यहां के DAV स्कूल पक्खोवाल रोड की छात्रा अनन्या जैन ने आज घोषित सी.यू.ई.टी. के परिणाम में ऑल इंडिया में पहला स्थान पाया है। 

PunjabKesari

स्कूल प्रिंसिपल डॉ सतवंत कौर भुल्लर ने बताया कि इस छात्रा ने 4 विषयों में 100 में से 100 स्कोर पाए हैं। प्रिंसीपल ने बताया कि इस छात्रा में सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में भी सिटी में टॉप किया था और आज ऐन टी ए की और से घोषित सीयूईटी के परिणाम में देश भर में टॉप स्कोर पाकर टॉप किया है। अनन्या ने कॉमर्स के 4 विषयों में 100 स्कोर पाए हैं। इस परीक्षा के लिए देश भर से करीब 11 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News