पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर मैनेजर के साथ साइबर ठगी! लगा लाखों का चूना
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 06:12 PM (IST)
खन्ना : खन्ना में पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने बातचीत करते हुए उन्होंने रिटायर मैनेजर को इस हद तक बातों में फंसा लिया कि वह उनकी हर बात मान गए और जब उन्हें पता लगा कि वह किसी गिरोह के जाल में फंस गए हैं इन ठगों ने तब तक 10 लाख रूपए ट्रांसफर कर लिए थे।
शिकायत साइबर सेल के पास गई तब तक ठग अलग-अलग तरीकों से रकम निकलवाने में कामयाब हो चुके थे। फिलहाल पीड़ित मैनेजर भूपिंदर कुमार विज द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। खन्ना साइबर सेल इसकी जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here