कमिश्नरेट पुलिस ने ई-फ्रॉड के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए लगाए साइबर जागरुकता कैंप

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 09:47 PM (IST)

जालंधर (सुधीर) इंटरनेट व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन दौरान हो रही धोखाधड़ी के चलते लोगों को जागरुक करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस दूारा स्थानीय नेहरु गार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भार्गव कैंप में साइबर जागरुक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कमिश्नरेट पुलिस की साइबर टीम ए.सी.पी सतिंद्र चड्डा की अगुवाई में विशेष रुप से उपस्थित हुई। इसके साथ ही साइबर माहिरों ने कैंप में आए हुए छात्रों व अन्य लोगों को ऑनलाइन हो रही धोखाधड़ी से बचने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर दौरान लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए कमिश्नरेट पुलिस दूारा एक विशेष मुहिम की शुरुआत की गई है। 

उन्होंने बताया कि लोगों को जागरुक करने संबधी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शहर के कई स्कूलों व अन्य स्थानों पर जागरुक कैंप लगाए जा रहे हैं व लोगों कों सावधानियां बरतने संबधी लोगों को सामग्री भी बांटी जा रही है व विशेष रुप से लोगों को ऑनलाइन लेन देन के बारे भी सावधानियां बरतने संबधी सुचेत किया जा रहा है। जिसमें विशेष रुप से ऑनलाइन लेन देन दौरान किसी से भी ओ.टी.पी सांझा ना करना व ए.टी.एम. कार्ड का पिन दूसरों से सांझा ना करना व गैर जरुरी एैप को मोबाइल में डाउनलोड ना करना फिंगर प्रिंट व बायोमैट्रिक डिटेल सांझी ना करना व हॉटस्पाट पासवर्ड सुरक्षित रखना, अन-नॉन लोगों की फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करना, इंटरनैट का इस्तेमाल करने के बाद अपने खाते को लॉग आउट करने व अन्य कई तरह की सावधानियां बरतने संबधी जागरुक किया गया इस मौके पर ए.सी.पी सतिंदर चड्डा, थाना प्रभारी भंगवत भुल्लर, प्रिंसीपल निर्मला कुमारी व स्कूली टीचर, हरजीत कौर,आशोक कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

PunjabKesari

महिलाओं, बच्चों व बर्जुगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पुलिस लाइन में सैमीनार का आयोजन
इसी तरह  पंजाब सरकार दूारा महिलाओं व बर्जुगों व बच्चों की सुरक्षा के लिए हर पुलिस थाने में महिला मित्र तैनात की गई जिसके चलते महिलाओं, बर्जुगों व बच्चों को अलग अलग कानून की जानकारी देने के लिए एक विशोष सैमीनार का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर जिला बाल सुरक्षा आफिसर अजय भारती के अलावा कमिशनरेट पुलिस के कई अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News