साइबर सैल का एक और बड़ा कदम, ठगी के शिकार लोगों के पैसे करवाए वापिस
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 02:36 PM (IST)
बटाला (साहिल, योगी): एस.एस.पी बटाला सुहैल कासिम मीर के नेतृत्व में बटाला पुलिस द्वारा एक अभियान शुरू किया गया था, जिसके तहत पुलिस ने लोगों के चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल ढूंढकर उन्हें सौंप दिए और लोगों ने पुलिस के इस काम की सराहना भी की। लेकिन अब बटाला पुलिस के साइबर सैल ने एक कदम आगे बढ़ाया है, जिसके चलते अब लोगों के पैसे भी वापस मिलेंगे, जो साइबर ठगों द्वारा अलग-अलग तरीकों से लोगों से ठगे जाते हैं।
इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएसपी राजेश कक्कड़ ने कहा कि एसएसपी सुहैल कासिम मीर और एसपी इन्वेस्टिगेशन गुरप्रताप सिंह सहोता के दिशा-निर्देशों पर एसएचओ साइबर सेल के नेतृत्व में ‘मोबाइल वापिस आपके हाथ में’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था और अब दूसरा कार्यक्रम ‘पैसे वापस पीड़ित के खाते में’ शुरू किया गया है, जिसके तहत लोग साइबर ठगों को अपने खाते की जानकारी या ओटीपी दे देते थे, जिसके कारण वे ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते थे, जिसके तहत साइबर सेैल के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत करके 25 ऐसे लोगों के खातों में 19 लाख से अधिक पैसे वापिस करवाए हैं, जो अलग-अलग तरीकों से साइबर ठगों द्वारा ठगी का शिकार हुए थे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई आपसे आपके खाते की जानकारी मांगता है या ओटीपी मांगता है, तो उनके साथ किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें एवं इस तरह का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
डी.एस.पी कक्कड़ ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई आपको सीबीआई, पुलिस या अन्य अधिकारियों से बताकर धमकी देकर पैसे मांगता है तो उसकी हैल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें या सीधे साइबर सैल पुलिस स्टेशन बटाला में आकर शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा अगर कोई कूरियर के जरिए या लिंक डाउनलोड करने के नाम पर पैसे मांगता है तो उसे पैसे ट्रांसफर न करें। इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा बटाला पुलिस की भी प्रशंसा की गई और कहा गया है कि हमें उम्मीद नहीं थी कि हमारे पैसे वापस आएंगे, लेकिन वे एसएसपी बटाला के साथ बटाला पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने हमारे पैसे वापस दिलाकर अच्छा काम किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

