पंजाब के शहरों में साइबर ठगी पर लगेगी लगाम, पुलिस शुरू की नई पहल

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:04 PM (IST)

लुधियाना (राज): डिजिटल युग में बढ़ती साइबर ठगी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने एक बड़ी पहल की है। डीजीपी साइबर क्राइम की ओर से राज्य के बड़े शहरों में 'साइबर सेफ्टी कियोस्क' मशीनों को इंस्टॉल करवाया गया है। इस अत्याधुनिक मशीन की मदद से लोग अपने मोबाइल, पेन ड्राइव और अन्य डिवाइस की स्कैनिंग कर सकते हैं और जान सकते हैं कि उनके डिवाइस में कोई खतरनाक वायरस, मालवेयर या फ्रॉड एप तो नहीं है।

लुधियाना में यह कियोस्क मशीन पुलिस कमिश्नर दफ्तर के सामने स्थित सिंगल विंडो हॉल में लगाई गई है। इसका उद्घाटन पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि आम लोगों को साइबर  ठगों से बचाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। 'साइबर सेफ्टी कियोस्क' जैसी पहलें लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल सुरक्षा देने की दिशा में एक मजबूत प्रयास हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पंजाब के अन्य जिलों में भी इन मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

क्या है साइबर सेफ्टी कियोस्क?

यह हाईटेक मशीन राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) द्वारा विकसित की गई है। इसका उद्देश्य मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और अन्य डिजिटल डिवाइस में छिपे मालवेयर, वायरस, बैकडोर और भारत सरकार द्वारा बैन किए गए एप्स की पहचान करना है। मशीन यह भी बताएगी कि कौन-सी फाइल या एप्लिकेशन संक्रमित है और वह डिवाइस में कहां मौजूद है।

कैसे करता है काम?

उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन या स्टोरेज डिवाइस को USB के जरिए कियोस्क से जोड़ते हैं। मशीन स्कैनिंग शुरू करती है और 5 मिनट में मोबाइल स्कैन करती है। यदि कोई खतरा पाया जाता है तो उपयोगकर्ता को तुरंत सतर्क किया जाता है। साथ ही वायरस हटाने का विकल्प भी कियोस्क के माध्यम से दिया जाता है। इसके अलावा यह मशीन उन एप्स की भी जानकारी देगी जिन्हें यूजर ने बिना जाने एक्सेस परमिशन दे रखी होती है। इससे यूजर्स उन्हें ऑफ करके अपने डिवाइस को और अधिक सुरक्षित बना सकेंगे। यह पहल न केवल साइबर ठगों की गतिविधियों पर लगाम लगाएगी, बल्कि लोगों को डिजिटल रूप से सजग और सुरक्षित बनाएगी। साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News