कोविड कारण मौत होने पर परिवार के लिए डी.सी. ने जारी किए ये आदेश
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 07:16 PM (IST)

जालंधर: 11 वर्षीय मृतक लड़की जिसके मृतक शरीर को उसके पिता ने उठा कर संस्कार की अंतिम रस्में निभाई, की तरफ सहायता का हाथ बढ़ाते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी द्वारा पीड़ित परिवार को 50000 रुपए की वित्तीय सहायता करवाई गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सामने आया था कि परिवार की वित्तीय हालत बहुत नाजुक थी और उन्हें तुरंत सहायता की जरूरत है। इसके चलते परिवार की स्थिति को देखते हुए और दुखी परिवार को संकट की घड़ी से बाहर निकालने के लिए मृतक लड़की के पिता दलीप कुमार निवासी राम नगर को 50000 रुपए का चैक सौंपा गया।
डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश जारी किए कि कोविड से मौत होने पर गरीब और जरूरतमंद परिवारों की संस्कार में मदद की जाए, जो कि वित्तीय हालत ठीक न होने के कारण संस्कार संबंधी अंतिम रस्में निभाने से असमर्थ हैं। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि जरूरतमंद परिवारों की संस्कार में मदद करने उपरांत बिल वेरीफाई करके उनके दफ्तर भेजा जाए, क्योंकि प्रशासन द्वारा यह सारा खर्च उठाया जाएगा।
श्री थोरी ने कहा कि प्रशासन इस स्वास्थ्य संकट दौरान जिला निवासियों की हर संभव सहायता के लिए वचनबद्ध है। उन्होनें लोगों से अपील की कि कोविड-19 कारण मौत होने पर संस्कार में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हैल्पलाइन नंबर 0181-2224417 और 0181-2224848 पर संपर्क किया जा सकता है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here