पंजाब में आज से रात को Blackout, प्रशासन ने जारी किए ये आदेश
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 09:53 PM (IST)

पंजाब डैस्क : फिरोजपुर के छावनी क्षेत्र में आज ब्लैकआऊट का पूर्वाभ्यास किए जाने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि कैंटोनमेंट बोर्ड/स्टेशन कमांडर, फिरोज़पुर के अध्यक्ष के दिशा-निर्देशों के अनुसार, संपूर्ण छावनी क्षेत्र में आज रात 9:00 बजे से 9:30 बजे तक ब्लैकआउट का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि इस पूर्ण ब्लैकआउट अवधि के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य संभावित युद्ध स्थितियों के दौरान ब्लैकआउट प्रक्रियाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की तैयारी और दक्षता सुनिश्चित करना है। इस अभ्यास को सफल बनाने में आपका सहयोग और समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है।