पंजाब के इन स्कूलों में कल Holiday! जारी किए गए आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 06:23 PM (IST)
फिरोजपुर (राजेश): जिला मैजिस्ट्रेट फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा द्वारा जिला परिषद एवं ब्लाक समीति चुनाव की गिनती के लिए बनाए गए काउंटिंग सेंटर वाले स्कूलों में 17 दिसंबर 2025 यानी कल (बुधवार) को विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित की गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव की काउंटिंग कल, 17 दिसंबर 2025 को होनी है।
वोटों की काउंटिंग के लिए अलग-अलग काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं और इनमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) गुरुहरसहाय, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) ममदोट, मनोहर लाल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर छावनी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) मक्खू शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि काउंटिंग सेंटर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए, इन काउंटिंग सेंटर (स्कूलों) में स्टूडेंट्स के लिए 17 दिसंबर, 2025 को छुट्टी घोषित की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

