डी.जी.पी. ने रोजाना फ्लैग मार्च जारी रखने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 07:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को यद्यपि अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है परन्तु उसके बावजूद पुलिस ऑप्रेशन जारी रहने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों, एस.एस.पीज. को अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ते संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च जारी रखने के निर्देश जारी किए हैं।

पंजाब में यद्यपि पिछले 2-3 दिनों में कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है क्योंकि सभी जिलों में सुरक्षा बलों व पंजाब पुलिस ने मिलकर फ्लैग मार्च आयोजित किए थे जिससे जनता के अंदर सुरक्षा की भावना पैदा हुई। डी.जी.पी. ने कहा कि फ्लैग मार्च को संदिग्ध इलाकों में अवश्य जारी रखा जाना चाहिए। जिससे आपराधिक तत्वों के बीच में डर की भावना पैदा होगी और साथ ही पुलिस का दबदबा बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News