दादूवाल अब भूल गया है अपनी हालत: सुखबीर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 08:23 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान व पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की अफसरशाही को चेतावनी दी कि वह 3 वर्ष की बाकी रह गई अस्थाई सरकार के कहने पर कोई गलत कार्य न कर बैठें, अगर ऐसा हुआ तो अकाली सरकार आने पर उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा। वह आज फरीदकोट में वर्करों का उत्साह बढ़ाने के लिए रखी रैली को संबोधित कर रहे थे। अकाली दल की तरफ से 15 सितम्बर को फरीदकोट में पोल-खोल रैली की जा रही है जिसकी तैयारियों के अंतर्गत यह वर्कर रैली की गई थी।

उन्होंने कहा कि मोर्चे के नेतृत्व में बैठे संत बलजीत सिंह दादूवाल अपनी हालत भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि जब अकाली सरकार के समय पर्चे दर्ज हुए थे तो उस समय उनकी हालत देखने वाली थी। उन्होंने कहा कि बाकी नेताओं की स्थिति भी जो उस समय अकाली सरकार ने की थी वह अब सरकार बदलने पर उसी रंजिश के तहत धरने पर बैठे हैं व कांग्रेस की सरकार उन्हें शह दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की बागडोर अस्थाई तौर पर कांग्रेस के हवाले की गई है व इसके तीन वर्ष रह गए हैं। उसके बाद फिर अकाली सत्ता संभालने में कामयाब रहेंगे, जिसका ट्रायल जिला परिषद, ब्लाक समिति व लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिल जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News