Nursery में पढ़ते बच्चे की इस हालत में मिली ला+श, फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 02:45 PM (IST)
झबाल (नरिंदर): पुलिस थाना झबाल के अंतर्गत आने वाले गांव जगतपुरा में कल शाम से लापता नर्सरी कक्षा के सात वर्षीय बच्चे मनराज सिंह (पुत्र सतनाम सिंह) का शव गांव में एक लावारिस पड़े मकान के कमरे से मिलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक बच्चे की बुआ रमणदीप कौर ने बताया कि मनराज सिंह कल करीब तीन बजे अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान रिश्ते में लगने वाले उसके चाचा का बेटा उसे छत से नीचे उतारकर अपने साथ ले गया, लेकिन इसके बाद बच्चे का कोई पता नहीं चला। जब बच्चा शाम तक घर नहीं लौटा तो पूरे परिवार ने गांव भर में उसकी तलाश की, लेकिन मनराज कहीं नहीं मिला। बाद में तलाश के दौरान जब परिवार के लोग गांव में एक लावारिस पड़े मकान में पहुंचे तो वहां एक कमरे में भूसा बिछा हुआ था, जिसके ऊपर बच्चा मृत अवस्था में पड़ा मिला। बच्चे की चप्पलें उसी कमरे में बनी अंगीठी के ऊपर रखी हुई थीं।
घटना की सूचना तुरंत थाना झबाल की पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक बच्चे की बुआ रमणदीप कौर ने आशंका जताई है कि किसी ने उनके बच्चे की हत्या कर शव को इस कमरे में फेंका है। गौरतलब है कि मनराज सिंह गांव मियांपुर स्थित एक स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ता था। इस मामले को लेकर जब थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं। घटनास्थल की पूरी जांच, बच्चे का पोस्टमार्टम और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

