दलितों के मुद्दे पर बीजेपी का हल्ला-बोल, चंडीगढ़ की तरफ किया कूच

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 12:26 PM (IST)

जालंधरः कैप्टन सरकार की तरफ से दलितों पर किए जा रहे अत्याचार, दलित विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले और गत दिवस जलालाबाद में दलित व्यक्ति को पेशाब पिलाने की  घटना से पंजाब के दलित भाईचारे में रोष की लहर है। इसका सख़्त नोटिस लेते हुए राज्य भाजपा एस.सी. मोर्चा की ओर से 'दलित इंसाफ यात्रा' की जालंधर से शुरुआत की गई। 

PunjabKesari

यहां सूर्या एन्क्लेव से शुरू होकर करीब एक हजार गाड़ियों के काफिले के साथ प्रदर्शनकारी चंडीगढ़ में पहुंच कर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की सरकारी कोठी का घेराव करेंगे। पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा ने जालंधर से हरी झंडी देकर इस यात्रा को रवाना किया । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, राज्य महामंत्री जीवन गुप्ता, सुभाष शर्मा, एस. सी. मोर्चा सूबा प्रधान राज कुमार अटवाल, पूर्व विधायक के. डी. भंडारी, महिंद्र भक्त आदि अन्य नेता मौजूद है। भाजपा पंजाब एस. सी. मोर्चा के राज्य इंचार्ज राजेश बाघा अश्वनी शर्मा ने बताया कि 'दलित इंसाफ यात्रा जालंधर के बाघा ने कहा कि इससे पहले कांग्रेसी कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत केंद्र सरकार की तरफ से दलित विद्यार्थियों के लिए जारी की गई 64 करोड़ रुपए की राशि डकार गए लेकिन कैप्टन सरकार ने धर्मसोत को क्लीन चिट दे दी है। अब राज्य के हालात ऐसे बन चुके हैं कि आम लोगों का जीना कठिन हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News