Punjab के वाहन चालक हो जाएं सावधान, अब 7 से 10 बजे तक...

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 11:31 AM (IST)

लुधियाना : शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले लोग सावधान हो जाएं। बीते जनवरी महीने में ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे 407 चालकों के चालान किए गए है जो ड्राइविंग के दौरान शराब के नशे में धुत्त थे। इन लोगों को 5 हजार रुपए का जुर्माना तो लगेगा ही, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पैंड होगा। हालांकि ट्रैफिक पुलिस पिछले कई महीनों से लगातार ड्रंकन ड्राइविंग पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है लेकिन जनवरी माह में रिकॉर्ड तोड़ चालान किए गए है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सप्ताह में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार शाम 7 से रात्रि के 10 बजे तक विशेष नाकाबंदी की जा रही है।

हर बार बदल दी जाती है नाकों की लोकेशन

ट्रैफिक पुलिस द्वारा हर बार नाकों की लोकेशन बदल दी जाती है जिनकी अगुवाई ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिन प्वाइंटों को शराब के नाकों के लिए चुना गया है उनमें चंडीगढ़ रोड, समराला चौक, मल्हार रोड, जालंधर बाईपास, साऊथ सिटी, इश्मीत चौक, ढंडारी, लोधी क्लब, जी.एन.ई. कॉलेज रोड रोड आदि प्रमुख है।

दर्जनों की संख्या में मौजूद हैं एल्कोमीटर

ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीमें एल्कोमीटर की सहायता से वाहन चालकों का एल्कोहल टैस्ट करती है तथा टैस्ट पॉजीटिव आने पर वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं। पुलिस के पास दर्जनों की संख्या में एल्कोमीटर उपलब्ध हैं।

जुर्माने के साथ हो सकता है ड्राइविंग लाइसैंस सस्पैंड

शराबी चालकों के चालान भुगतान के लिए अदालत में भेजे जा रहे हैं, जहां जुर्म करने वालों को जुर्माना राशि के साथ-साथ सजा भी सुनाई जा सकती है। इसके साथ ही पियक्कड़ वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसैंस भी सस्पैंड करने का प्रावधान है। शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों का लाइसैंस 3 माह के लिए सस्पैंड किया जा सकता है।

शराब या किसी अन्य नशे का सेवन कर न चलाएं वाहन : ए.सी.पी. सिद्धू

ए.सी.पी. ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह सिद्धू का कहना है कि लोग नियमों के अनुरूप ही अपने वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि शराब या किसी अन्य नशे का सेवन कर ड्राइविंग करने से चालक का वाहन पर कंट्रोल नहीं रहता जिससे हादसे होने का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News