पंजाब के इस जिले में मंडरा रहा खतरा, लोगों में डर का माहौल

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 11:09 AM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब के गुरदासपुर जिले के काहनूवान ब्लॉक के गांव जाफलपुर और जागोवाल बांगड़ में चीते जैसे जंगली जानवर के देखे जाने से लोगों में डर का माहौल बन गया है। इन इलाकों में खेतों के पास घने जंगल और गन्ने की खेती की वजह से जंगली जानवरों की आवाजाही आम बात है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है।

गांव जागोवाल बांगड़ के किसान सतपाल सिंह ने बताया कि जब वह अपने खेतों में खाद डालने गया, तो वहां उसे किसी बड़े जंगली जानवर के अजीब पैरों के निशान दिखाई दिए। सतपाल सिंह ने तुरंत उन निशानों की तस्वीरें और वीडियो बना लीं। कुछ दिन पहले ही पास के गांव कोटली हरचंदा के किसान काला ठाकुर ने भी चीते के दिखाई देने की जानकारी दी थी।

जब सतपाल सिंह ने फोटो और वीडियो काला ठाकुर को दिखाए, तो उन्होंने पुष्टि की कि ये निशान चीते के लगते हैं। इसके बाद काला ठाकुर ने यह जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की जांच के बाद भी यह पुष्टि हुई कि ये निशान चीते, तेंदुए या बाघ जैसे किसी जंगली जानवर के हो सकते हैं।

किसानों का कहना है कि यह जानवर खेतों में काम कर रहे लोगों और रात को घरों के बाहर बंधे पालतू पशुओं के लिए खतरा बन सकता है। इस इलाके में बड़ी संख्या में गुज्जर समुदाय के लोग रहते हैं, जो बकरियां, भेड़ें और गाय-बैलों के बच्चों को पालते हैं। ये सभी जानवर चीते का आसान शिकार बन सकते हैं।

इस मामले में काहनूवान क्षेत्र के वन्य जीव सुरक्षा अधिकारी अमरबीर सिंह पन्नू ने बताया कि कुछ समय पहले कोटली हरचंदा में भी चीते के देखे जाने की खबर आई थी, और अब जागोवाल बांगड़ में भी ऐसे ही निशान मिले हैं। विभाग ने इस जंगली जानवर को पकड़ने के लिए खेतों में एक बड़ा पिंजरा लगा दिया है ताकि उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके और किसी सुरक्षित जगह भेजा जा सके।

लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और बच्चों व पालतू जानवरों को अकेले बाहर न छोड़ें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News