पंजाब में बाढ़ का कहर, दसूहा का नौजवान पानी के तेज बहाव में बहा

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 10:58 PM (IST)

दसूहा : पंजाब इन दिनों लगातार बारिश और नदियों में आए उफान के कारण बाढ़ की मार झेल रहा है। राज्य के कई जिलों में पानी भरने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं, घरों में पानी घुस गया है और हजारों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है। इसी बीच होशियारपुर जिले के दसूहा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, गांव दुग्गरी का रहने वाला एक नौजवान बलविंदर सिंह उर्फ बंटी बाढ़ के दौरान पानी के तेज़ बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि बलविंदर सिंह सेवा कार्यों के लिए बंगा डेरा ब्यास गया हुआ था, लेकिन अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने और बहाव तेज होने के कारण वह इसकी चपेट में आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में मातम छा गया है।

बलविंदर सिंह की मौत की खबर सुनकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक, बलविंदर बेहद मिलनसार और सेवा भावना से जुड़ा हुआ इंसान था, जो हर समय दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता था। उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। प्रशासन और बचाव दल लगातार इलाके में राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं युवक की तलाश और घटना की जानकारी के लिए प्रशासन की ओर से एक संपर्क नंबर 8968675999 जारी किया गया है, ताकि कोई भी संबंधित सूचना तुरंत साझा की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News