Punjab में उप चुनावों की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी Voting

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 04:36 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के 4 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है। पंजाब की 4 सीटों पर   13 नवंबर को चुनाव होंगे। आज इलेक्शन कमीशन ने इन तारीखों का ऐलान किया है। इसी के साथ ही पंजाब के उप चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी के साथ ही 18 अक्टूबर को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी जोकि 25 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों पर जांच 28 अक्टूबर को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की  आखिरी तारीख 30 अक्टूबर को है। फिर 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे।

4 सीटों पर होंगे उपचुनाव

बता दें कि जिन 4 सीटों पर उपचुनाव होने है वहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। उन्होंने विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया है। बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह अब संगरूर से सांसद हैं, जबकि गिद्दड़बाहा के पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग लुधियाना से, राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद बने हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News