विवाह के 9 वर्ष बाद हुई बेटी, गाजे-बाजे के साथ लाए घर

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 01:54 PM (IST)

बरनाला: भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के जिला अध्यक्ष जगसीर सिंह छीनीवाल के घर 9 साल बाद पहली औलाद के रूप में बेटी ने जन्म लिया। अस्पताल से एक कार को सजाकर बेटी को घर ले आए। उन्होंने पूरे गांव में मिठाइयां बांटी और गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाया। 

घर को लाइटों तथा रंगोली से सजाया 
जानकारी के अनुसार गांव छीनीवाल के युवा किसान नेता जगसीर सिंह छीनीवाल के घर पत्नी मनप्रीत कौर की कोख से 13 दिसंबर को बेटी हुई। 13 दिसंबर को बेटी सिदक कौर के जन्म के बाद 16 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिली। छीनीवाल ने बेटी को घर लाने के लिए कार को दुल्हन की तरह सजाया तथा बेटी के नाम का स्टिकर चिपकाया। बेटी के गांव में प्रवेश करने पर लोगों ने खूब जश्न मनाया। जगसीर सिंह छीनीवाल के परिवार ने घर को लाइटों सहित गुब्बारों तथा रंगोली से सजाया और बेटी को घर में प्रवेश करवाया। छीनीवाल ने कहा कि उनके माता-पिता कनाडा में रहते हैं। घर में 9 साल बाद लक्ष्मी ने जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि वह बेटा-बेटी में फर्क नहीं करते। बेटी को अच्छी शिक्षा देंगे।

Vaneet