बेटी की कोर्ट मैरिज से खफा परिवार ने खोया आपा, बाप-बेटे ने कर दिया कांड
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 04:15 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): अपनी बेटी की कोर्ट मैरिज से नाखुश एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर नये बने रिश्तेदारों के घर में घुसकर हंगामा किया और उनके साथ मारपीट की। शिकायत के बाद सिटी मलोट पुलिस ने उक्त व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में सिटी मलोट पुलिस को दी शिकायत में राज कुमार पुत्र लक्षमी नारायण निवासी रविदास नगर मलोट ने बताया कि वह जूते बनाने का काम करता है। उनके 3 बच्चे हैं, जिनमें से एक लड़का अंकुश कुमार मलोट है, जो कोर्ट में काम करता है। अंकुश कुमार ने जागृति शर्मा पुत्री विपन कुमार शर्मा निवासी बैकसाइड सिविल अस्पताल मलोट से शादी की। जिसके बाद 5 मार्च 2025 को दोनों ने जागृति शर्मा के परिवार से खतरा बताते हुए हाई कोर्ट में सुरक्षा के लिए रिट दायर की। बाद में जागृति शर्मा और अंकुश को लगा कि उन्हें कोई खतरा नहीं है, इसलिए उन्होंने सिटी मलोट पुलिस को लिखा कि जागृति शर्मा के परिवार से उन्हें कोई खतरा नहीं है, इसलिए उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया। मंगलवार की सुबह विपन कुमार शर्मा जबरन हमारे घर में घुस आया।
उसके हाथ में कृपाण थी और उसने आकर जागृति के बारे में पूछा। जब राजकुमार ने उसे रोका तो उसने वादी के साथ मारपीट की। इसी बीच विपन शर्मा का बेटा पारस शर्मा भी जबरन वादी के घर में घुस आया और कमरों की तलाशी लेने लगा। यह भी कहने लगा कि उसने अपनी बेटी जागृति शर्मा को अपने साथ लेकर जाना है। राज कुमार के मुताबिक,उसने विपन कुमार को बार बार कहा कि तुम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हो, लेकिन उन्होंने वादी की पिटाई कर दी।
शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए, जिस पर विपन कुमार और उसका लड़का उन्हें धमकी देते हुए वहां से चले गए। वजह रंजिश यह है कि विपन कुमार की बेटी जागृति ने वादी के बेटे अंकुश के साथ कोर्ट मैरिज की थी। जिससे विपन कुमार खुश नहीं है। इसी के तहत आज उसने अपने बेटे पारस के साथ वादी के घर पर हमला बोल दिया।
इस संबंध में सिटी मलोट के चीफ ऑफिसर वरुण यादव ने बताया कि पुलिस ने राज कुमार के बयान पर विपन शर्मा और उसके बेटे पारस शर्मा के खिलाफ राज कुमार के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में एफ.आइ.आर. नंबर 50 दिनांक 1 अप्रैल 2025 और/या 115(2), 333, 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here