कनाडा गई बहू ने हिला कर रख दिया ससुराल परिवार, पूरा मामला जान नहीं होगा यकीन

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 01:38 PM (IST)

हलवारा (लाडी): निकटवर्ती गांव बोपाराय खुर्द में रहने वाले एक परिवार का अपने बेटे को कनाडा भेजने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब उनकी बहू विदेश चली गई और अपने पति व ससुराल वालों से पूरी तरह नाता तोड़ लिया। परिवार ने अपने बेटे की शादी और बहू के विदेश जाने की तैयारियों पर करीब 33 लाख रुपये खर्च कर दिए, लेकिन न तो बेटे का वीजा लगा और न ही दुल्हन से कोई संपर्क हुआ। अब पीड़ित परिवार ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

एसएसपी लुधियाना देहात डॉ. अंकुर गुप्ता को दी शिकायत में पीड़ित दविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे लवप्रीत सिंह की शादी 14 मार्च 2023 को मोगा जिले के गांव धूलकोट निवासी हरमनप्रीत कौर के साथ तय की थी। हरमनप्रीत ने आईईएलटीएस पास कर रखी थी, जिसके चलते परिवार को पूरा भरोसा था कि वह कनाडा जाकर लवप्रीत को अपने साथ बुला लेगी। दविंदर सिंह ने बताया कि परिवार ने शादी की तैयारियों और विदेश यात्रा पर करीब 33 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें से 8 लाख रुपये शादी पर और 25 लाख रुपये कनाडा में पढ़ाई और टिकट आदि पर खर्च हुए। हरमनप्रीत 28 दिसंबर 2023 को कनाडा के लिए रवाना हो गई।

शुरू में तो वह अपने पति और ससुराल वालों से संपर्क में रही, लेकिन कुछ समय बाद उसने सारे संपर्क तोड़ दिए, फोन नंबर ब्लॉक कर दिए और किसी भी तरह का रिश्ता या बातचीत नहीं रखी। दविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि कनाडा पहुंचने के बाद हरमनप्रीत कौर ने न तो अपने पति को बुलाने के लिए कोई फाइल लगाई और न ही कोई कानूनी या पारिवारिक जिम्मेदारी निभाई। पीड़िता की शिकायत पर सदर रायकोट पुलिस ने हरमनप्रीत कौर, उसके पिता रणजीत सिंह और मां करमजीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों फरार बताए जा रहे हैं। सदर रायकोट थाने के एएसआई लखवीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच जारी है और दोषियों की तलाश की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News