बठिंडा AIIMS को लेकर डीसी ने मांगी रिपोर्ट, पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 04:36 PM (IST)

बठिंडा: एम्स (AIIMS) बठिंडा के प्रिंसिपल सिक्योरिटी मैनेजर के खिलाफ शिकायत मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल सिक्योरिटी मैनेजर मंजीत सिंह के खिलाफ दर्ज शिकायत पर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय सक्रिय हो गया है। यह शिकायत AIIMS के ही सिक्योरिटी विभाग के झिलमिल सिंह ने की है।
डीसी बठिंडा कार्यालय की ओर से AIIMS के डायरेक्टर को पत्र भेजकर इस मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि इससे पहले भी 26 अप्रैल, 19 जून, 29 अगस्त और 8 जुलाई को इसी विषय पर पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं मिली। डीसी कार्यालय ने एक बार फिर जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां भेजते हुए रिपोर्ट को प्राथमिकता से पेश करने के आदेश दिए हैं। फिलहाल, जिला प्रशासन मामले की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here