पंजाब के इस जिले में DC ने जारी किए सख्त आदेश, अगर की ये गलती तो...
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 12:59 PM (IST)

होशियारपुर (घुम्मण): डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि जिले में सिविल डिफेंस को लेकर बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के हर गांव व कस्बे तक पहुंचा की जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मासिक योजना तैयार की जाए तथा स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई जाए। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने अफवाह फैलाने वालों के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति यात्रा के दौरान भी स्वयंसेवकों के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए गांवों और कस्बों में सार्वजनिक बैठकें आयोजित की जानी चाहिए। इस दौरान प्रचार सामग्री के माध्यम से उन्हें आकाश में दिखने वाली किसी भी वस्तु को पहचानना सिखाया जाना चाहिए, चाहे वह वस्तु सैटेलाइट, जहाज, ड्रोन या कुछ और चीज हो।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को अधिक सतर्क और सख्त रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मामले संज्ञान में आ रहे हैं कि कुछ शरारती तत्व जानबूझकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और तथ्यहीन सामग्री अपलोड कर रहे हैं, जिससे नागरिकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है, जिसे तुरंत सख्ती से रोकने की जरूरत है। उन्होंने जिलावासियों से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही निराधार व तथ्यहीन खबरों पर विश्वास न करें तथा यदि जिला प्रशासन या पुलिस द्वारा जनहित में कोई सूचना साझा की जाती है तो उसे सही माना जाए।
उन्होंने कहा कि भविष्य में व्हाट्सएप पर प्राप्त असत्यापित समाचार किसी के साथ साझा न करें, क्योंकि पुलिस का साइबर सेल अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रहा है और यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों एवं परामर्शों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि होशियारपुर जिला प्रशासन द्वारा जहां जिले की सभी तहसीलों में मॉक ड्रिल व ब्लैकआउट के माध्यम से अपने नागरिकों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं सिविल डिफेंस वालंटियर फोर्स भी तैयार की गई है। इसमें एन.जी. ओज, एन.सी.सी. कैडेट्स, एन.एस.एस. स्वयंसेवक, पूर्व सैनिक, गांव के सरपंच, पंच और आम नागरिकों को शामिल कर प्रशिक्षित किया गया है। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर निकास कुमार, आर.टी.ए. संजीव कुमार, जी.एम. इंडस्ट्री अरुण कुमार, जिला कमांडर-कम-डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस रवेल सिंह, मनिंदर सिंह, दविंदर सिंह, सुनील कपूर, प्रमोद शर्मा व अन्य उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here