खौफनाक वारदातः घर से मिलीं इन मासूमों सहित मां की लाशें, मंजर देख कांप उठा हर कोई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 01:25 PM (IST)

संगरूर:  पंजाब में संगरूर जिले के गांव सारों में एक महिला ने पनी दो बेटियों की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। संगरूर सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना का पता रात में चला जब अवतार सिंह काम से घर लौटा और दरवाजा खटखटाने पर उसकी पत्नी बलजीत कौर (29) ने दरवाजा नहीं खोला।

PunjabKesari

अवतार सिंह ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और देखा कि बलजीत का शव फंदे से लटका था और बिस्तर पर उनकी दो बेटियों साढ़े चार वर्षीय अर्शनूर और ढाई वर्षीय विरासत के शव बिस्तर पर पड़े थे। राकेश कुमार ने बताया कि बच्चियों की मौत का कारण पोस्टमाटर्म के बाद ही पता चल सकेगा। बलजीत कौर ने यह कदम क्यों उठाया, पता नहीं चल सका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News