संदिग्ध हालातों में नौजवान की बोरी में बंधी मिली लाश, फैली सनसनी

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 03:37 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): विधानसभा हलका दीनानदर पुलिस स्टेशन बरियार चौकी अधीन आते गांव रणजीत बाग एक रजवाहे में नौजवान की बोरी में बंधी हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है। 

PunjabKesari

मृतक की पहचान रोहित कमुार (18) पुत्र रमेश लाल निवासी दाखिला के रूप में हुई है। आज सुबह अचानक संबंधित विभाग के कर्मचारी जब उस रजबाहे की जांच करने पहुंचे तो जब एक बोरी संदिग्ध हालातों में देखी गई तो उन्होंने इस संबंधित आस-पास के लोगों को सूचित किया, जब उनके सामने बोरी खोली तो एक युवक की लाश मिली, जिस के शरीर पर कई तरह के चोट के निशान थे।  

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार द्वारा हत्या की आशंका जताई गई। उधर, इस संबंधित सूचना मिलते ही डी.एस.पी. दीनानगर सुरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे, जिनके द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika