पंजाब में आग बरसाने वाली गर्मी से राहत पाने के चक्कर मे जान खो बैठे 2 Students, पढ़ें मामला

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 11:22 AM (IST)

नंगलः  BBMB क्रिकेट ग्राउंड के पास गुरुद्वारा घाट साहिब नजदीक सतलुज नदी में नहाते समय दो स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई। बीबीएमबी गोताखोरों की टीम और स्थानीय प्रसिद्ध गोताखोर कमलप्रीत सैनी मौके पर पहुंचे और छात्रों के शवों को सतलुज नदी से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया।

PunjabKesari

वहीं, घटना की जानकारी जब पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों के साथ अपना दुख सांझा किया। मृतकों की पहचान हर्ष राणा (15) पुत्र बब्रीत सिंह बब्लू निवासी निक्कू नंगल और वंश कुमार (15) पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगल (लड़के) के छात्र थे और दोस्तों के साथ नहाने के लिए सतलुज घाट गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News