गोराया के खेतों से मिली नौजवान की गली सड़ी लाश, फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 12:27 PM (IST)

गोराया (मुनीश बावा): गोराया की दिलबाग कॉलोनी में खेतों में से एक युवक का बुरी तरह से गला सड़ा शव मिलने से दहशत फैल गई।

PunjabKesari

 इस बाबत जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह ने बताया के  उन्हें सूचना मिली के खेतों में से बदबू आ रही है जब पुलिस व मोहल्ला वासियों ने जाकर देखा तो प्राली के नीचे एक शव पड़ा था जिसकी हालत बेहद ख़राब हो चुकी थी। जांच करने पर सामने आया के पिछले 8 नवंबर से एक युवक जिसका नाम हरीश वर्मा है वह लापता था जिसके पारिवारिक सदस्यों ने गोराया थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई हुई थी व पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

decomposed dead body of a young man found in the fields at goraya

 जांच करने पर सामने आया कि यह शव हरीश वर्मा का ही है जो गोराया में एक  फैक्ट्री में काम करता था वह यहां किराए के क्वार्टर में अकेला ही रहता था जिसके जीजा पास अलग से क्वार्टर में रहता था उन्होंने बताया कि उसके जीजा ने थाने में शिकायत दी हुई थी कि उसका साला हरीश घर से सैर  करने लिए निकला था  जिसका फोन मोटरसाइकिल पर्स घर में ही पड़ा था वह घर के गेट की बाहर से कुंडी  लगी हुई थी। जिसका आज शव मिला है पुलिस की ओर से जांच की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News