पेड़ के साथ लटकती मिली प्रवासी मजदूर की लाश, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 11:02 AM (IST)

जालंधर(सुनील): रायपुर-रंधावा गांव के नजदीक खेत में से एक प्रवासी मजदूर की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी मुताबिक रायपुर और रंधावा गांव ने नजदीक पड़ती एक सांझी जमीन के खेतों में मज़दूर की लाश पेड़ के साथ लटकती पाई गई। मौके पर तुरंत इसकी जानकारी मकसूदां पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: 3 पाक नागरिकों ने की घुसपैठ, BSF ने चलाई गोलियां
पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. कमलजीत ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि उक्त स्थान पर एक प्रवासी व्यक्ति की लाश लटकी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर वह पुलिस के साथ पहुंचे। फिलहाल अभी व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें: जेलों में कैदियों को रोजगार देने की तैयारी, मार्केट में भी बिकेंगे ‘जेलों के उत्पाद’
पुलिस मुताबिक व्यक्ति की ओर से खुदकुशी करने के साथ-साथ कत्ल का भी शक जताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देखने में उक्त व्यक्ति की लाश करीब 5 दिन पुरानी लग रही है। यह भी कहा जा रहा है कि मृतक का कत्ल करने के बाद फिर उसकी लाश को यहां लटका दिया गया हो। फिलहाल पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here