खाली प्लाट से नौजवान की लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 09:02 PM (IST)

लुधियाना (अशोक) : आज जालंधर बाईपास के नजदीक जसिस्या रोड़ के पास खाली प्लाट में संदिग्ध हालात में एक नौजवान की लाश बरामद की गई। लाश के नजदीक ही एक काले रंग का सप्लैंडर मोटरसाइकिल न. यू.पी. 30 बी क्यु 0580 चाबी के साथ खड़ा हुआ मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने पीसीआर पुलिस को सूचित किया जिसके बाद जांच आफिसर चरण सिंह ने आकर लाश को देखकर नशे की ओवरडोज की आशंका जताई क्योंकि लाश के पास ही इस जगह पर एक इंजैक्शन भी बरामद हुआ है तथा नौजवान की बाजु पर इंजैक्शन के कारण खून का निशान भी था। पुछने पर जांच अफसर ने बताया कि लाश को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है तथा सारी स्थिति पहचान तथा पोस्टर्माटम की रिर्पोट आने पर क्लीयर करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News