Punjab : कार सवार पुलिस कर्मी का लोगों के साथ पड़ गया पंगा! जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 06:18 PM (IST)

कादियां/गुरदासपुर (गुरप्रीत) : कस्बा कादियां के थाना चौक के पास कार की मामूली सी टक्कर से शुरू हुआ विवाद देर रात हिंसक झगड़े में बदल गया। जानकारी के अनुसार एक पुलिस कर्मचारी जो कादियां से अपने गांव भैणी बांगड़ जा रहा था, उसकी कार की हल्की टक्कर गांव भैणी बांगड़ से आ रही दूसरी कार से हो गई। दोनों पक्षों में पहले गाली-गलौच हुई और फिर हाथापाई हो गई। झगड़े के दौरान दूसरी कार में सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस मुलाज़िम पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई।
पुलिस कर्मचारी ने बताया कि “मैं सिर्फ बाल कटवाकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में दूसरी कार से हल्की टक्कर हो गई। इस पर उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया और मेरे सिर पर डंडा मारकर मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया।” उसने कहा कि मेरी प्रशासन से मांग है कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
दूसरी ओर, गांव भैणी बांगड़ के लखविंदर सिंह ने दावा किया कि वे अपने बहनोई की शादी के लिए सामान लेने आ रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मचारी ने अपनी कार हमारी कार से टकरा दी। लखविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस मुलाज़िम ने शराब पी हुई थी और उसने हाथ में हथकड़ी लेकर हमारी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और हमारी पगड़ी की भी बेअदबी की।
इस मामले को लेकर जब थाना कादियां के एएसआई कुलविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि झगड़े के दौरान पुलिस कर्मचारी को काफी चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है। दोनों पक्षों को सुबह थाने बुलाया गया है, जांच के बाद जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।